5 फरवरी से पहले जमा करवाएं बिजली बिल

हमीरपुर:विवेकानंद वशिष्ठ :-  सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने बताया कि विद्युत उपमंडल हमीरपुर-1 के उपभोक्ता बिजली का बिल 5 फरवरी तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सलासी, अमरोह, झनियारी, दड़ूही, कुठेड़ा, चौकी, नाल्टी, मसियाना,डुढाणा, बा्रहलड़ी, धनेड़, बालोनी, खटवीं, गलोट  इत्यादि गांवो के बिजली उपभोक्ता अपने बिजली के  बिलों का भुगतान 5 फरवरी से पहले कर दें। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिना सूचना के ही काट दिए जाएंगे।

[covid-data]