अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्मेलन हमीरपुर में हुआ संपन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हमीरपुर का जिला सम्मेलन टाउन हॉल, हमीरपुर मे संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  नमन ठाकुर  व विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्शप्रीत कौर प्रोफेसर सिटी यूनिवर्सिटी लुधियाना, विनीत ठाकुर अतिरिक्त निदेशक सिटी यूनिवर्सिटी लुधिअना एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अभाविप प्रो. राजेश कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अंतिम सत्र में खुले मंच में विभिन्न वक्ताओं के भाषण रहे जिसमें हि.प्र. विश्वविद्यालय समस्याओं पर भाषण रहा एवं हि.प्र. तकनीकी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की मुलभूत समस्यायों के मुद्दों पर भाषण हुए विभाग संयोजक द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसमें प्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य व समाजिक परिदृश्य जोकि सर्व सहमति से पारित हुए जिसमें शैक्षणिक परिदृश्य में जिला के विभिन्न संस्थानों में चल रही कमियों तथा छात्र-छात्राओं की मूल समस्याओं के संदर्भ में यह प्रस्ताव रहा विद्यार्थी परिषद ने व्याप्त समस्याओं को उजागर किया तथा इसे ठीक करने के सुझाव भी दिए। विद्यार्थी परिषद के सम्मेलन में जिला भर से 800 विद्यार्थियों की सहभागिता रही। विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षा क्षेत्र व कला क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
[covid-data]