होमगार्ड के प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध करवाई जा रही हैं सभी सुविधाएं

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  गृह रक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि नादौन के अमतर स्थित वाहिनी के प्रशिक्षण केंद्र में जवानों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में जवानों के रहने, खाने-पीने और सोने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं और इन सुविधाओं से सभी जवान संतुष्ट हैं। कमांडेंट ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में इस समय 40 जवान ही प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण केंद्र परिसर में बिजली की भी पूर्ण व्यवस्था है। सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में जवानों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वर्ष 2021 में ही एक्वागार्ड लगाया दिया गया था। जवानों को खेलों का सामान और सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें तथा उनका मनोरंजन भी हो। कमांडेंट ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में हर साल 6 दोहराई शिविर लगाए जाते हैं और वर्ष 2022-23 में भी अभी तक 4 दोहराई शिविर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में दी जा रही सभी सुविधाओं से प्रतिभागी जवान संतुष्ट हैं।

[covid-data]