हमीरपुर में नौसेना के भूतपूर्व सैनिकों या उनके पेंशनधारक परिजनों से संवाद 13 को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  नौसेना मुख्यालय दिल्ली से सीआरएसओ स्टाफ की एक टीम 13 फरवरी को हमीरपुर का दौरा करेगी। सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि यह टीम 13 फरवरी को सुबह साढे नौ बजे हमीरपुर के टाउन हॉल में नौसेना के भूतपूर्व सैनिकों या उनके पेंशनधारक परिजनों से संवाद करेगी।
सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने जिला के भूतपूर्व नौसैनिकों एवं उनके पेंशनधारक परिजनों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

[covid-data]