साँसद मोबाईल स्वास्थ्य टीम ने कहरवीं मे की 79 महिलाओ की ब्रेस्ट कैंसर जाँच, ब्रेस्ट कैंसर की उचित समय पर जाँच एवं उपचार जरूरी : डॉ सोनम

हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था ने अस्पताल जनता के घर द्वार कार्यक्रम के तहत भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कहरवीं मे महिलाओ को सुविधा प्रदान करते हुए ब्रेस्ट कैंसर जाँच की शुरुआत की ।
साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हमीरपुर टीम ने महिलाओ को ब्रेस्ट कैंसर जांच करवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, समय रहते अगर इसकी जांच हो जाएं तो बेहतर इलाज से इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। प्रारंभिक जांच करवाने के बाद इसकी गम्भीरता, कौन सी स्टेज का कैंसर है,किस प्रकार के ईलाज से यह दूर हो सकता है, पता करने में आसानी होगी । उन्होंने यह भी कहा कि एक समय था जब लोग इस बीमारी के बारे में बात नही करना चाहते थे जिससे बहुत सी महिलाओं की अकस्मात जान चली जाती थी, लेकिन 21वी सदी में इसकी जांच एवं उपचार के माध्यमों में बढ़ोतरी हुई है ।
इस दिशा में प्रयास संस्था ने प्रारंभिक जांच हेतू आधुनिक मशीनों से इसकी प्रारंभिक जांच शुरू की है ताकि समाज में महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करके एवं जांच करके इस गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाया जा सकें ।
ब्रेस्ट कैंसर जांचने की इस मुहीम के तहत ही जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों मे भी साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीमे स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन करेगी ताकि सभी को इसका लाभ मिल सकें ।
इस दौरान गाँव एवं ग्राम पंचायत कहरवीं मे डॉ सोनम के नेतृत्व मे 79 महिलाओ की ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की गई एवं महिलाओ को इसके प्रारंभिक लक्षणों एवं उपचार के बारे मे साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने जागरूक किया |
[covid-data]