डी.ए. वी.पब्लिक स्कूल हमीरपुर के विद्यार्थियों ने जेईई (मेन) 2023 की परीक्षा मे हासिल की शानदार सफलता।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के पहले चरण यानी जनवरी सत्र के लिए पेपर 1 (BE, BTech) में  डी.ए.वी.हमीरपुर के मेधावियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर  शानदार सफलता प्राप्त की है।
डी.ए.  वी.पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा जी ने बताया कि  घोषित रिजल्ट में मृदुल  ठाकुर  ने 90.93, अमन कुमार ने 88.9, रुद्राक्ष  कटोच ने 87.34, अवनि ने 86.2, कृतिका सिंह ने 85.3 और रिया सिंह ने  81 परसेंटाइल हासिल  कर अपने माता- पिता व  विद्यालय को गौरवान्वित  किया है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जेईई (मेन) 2023 की परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर इन विद्यार्थियों को देश के उच्चस्तरीय इंजीनियरिंग संस्थाओं जैसे एनआईटी एवं अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त ये विद्यार्थी देश के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली एडवांस परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे।
 विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री आनंद स्वरूप  व प्रधानाचार्य   श्री विश्वास  शर्मा जी ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों  को शुुुभकामनाएं दी हैं।
[covid-data]