Search
Close this search box.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने पर पूर्वोत्तर के छात्रों ने किया विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है।

राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा-2023 के 30 प्रतिनिधि मिले बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से

कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा-2023 के तहत पूर्वोत्तर राज्यों से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आए छात्र छात्राओं ने आज बौद्ध धर्म के गुरु दलाई लामा से मिले।

उन्होंने कहा कि (Students’ Experience in Inter-state Living SEIL)1966 विद्यार्थी युवाओं में कार्यरत एक स्वयंसेवी संगठन है जो विद्यार्थी परिषद द्वारा 1966 में शुरू किया गया जो राष्ट्रीय एकात्मता को बढ़ावा देता है और हमारे महान राष्ट्र के सुदूर क्षेत्रों के लोगों में एकता को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। “एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति हमारा मूलमंत्र है। SEIL सील के प्रतिनिधि दो दिन धर्मशाला व कांगड़ा भ्रमण के बाद 13 फरवरी को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के साथ मुलाकात की |चीन में चीनी सैनिकों द्वारा तिब्बतियों पर बढ़ते दबाव के बाद 1959 में दलाई लामा भारत आ गए थे और उनका कहना है की अब उनका चीन जाने का मन नहीं करता पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों से बात करते हुए उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य हेतु अपना आशिर्वाद दिया वह सभी छात्र खासा उत्साहित दिखे वह उनके लंबे समय से दलाई लामा से मिलने का इंतजार आज समाप्त हुआ | इसके बाद सभी छात्रों को मैक्लॉडगंज घुमाया गया जो की हिमाचल की महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है व चीन के तिब्बत पर कब्ज़े के बाद आए कई विस्थापित तिब्बतियों का निवास है, जिस कारणवश इसे कभी-कभी छोटा ल्हासा या धर्मशाला और ल्हासा मिलाकर धासा भी पुकारा जाता है। यहाँ तिब्बत की निर्वासन सरकार का मुख्यालय भी है | साथ जी साथ भागसुनाग मंदिर, जो की एक प्रमुख धार्मिक केंद्र,भगवान शिव को समर्पित, मंदिर मध्ययुगीन काल की कला और संस्कृति को दर्शाता है। इन सभी स्थानों में भ्रमण करवाया गया |

इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के प्रतिनिधियों ने कहा कि हिमाचल आकर उन्हें बिल्कुल अपना घर जैसा माहौल मिल रहा है। विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थापित अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन यात्रा के माध्यम से उन्हें हिमाचल भ्रमण का सौभाग्य तो मिला साथ ही में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिल कर व उनका आशीर्वाद ले कर उन्हे और प्रसन्नता हुई | हिमाचल के लोगों से मिलकर यहां की संस्कृति यहां के खानपान यहां के पहनावे के बारे में जानने को काफी कुछ मिला। आज हमारा देश जहां धर्म जातियों मे बटा है वही इस यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थी परिषद जिस तरह 1966 से लेकर कार्य कर रही है वह बहुत सराहनीय है।

इससे पहले 07 फरवरी 2023 को अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा -2023 के तहत एक ग्रुप हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी पहुंचा पहले दिन मनाली में जनप्रतिनिधियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। उसके बाद उनको वहां के प्रसिद्ध मंदिर हडिंबा मंदिर घुमाया ।शाम को वही के मेजबान परिवारों में उनको ठहराया गया। उसके अगले दिन इन प्रतिनिधियों ने सोलंग नाला ,विशिष्ठ मंदिर,आदि मनाली के धार्मिक व पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। 10 फरवरी को कुल्लू के देव सदन में इन प्रतिनिधियों के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। वहां पर इन सभी प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।

कल 14 फरवरी के दिन कोतवाली कम्युनिटी हॉल में पूर्वोत्तर से आए सभी छात्रों के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे की मुख्य अतिथि की रूप में श्री विपिन परमार जी ( पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ) विशिष्ट अतिथि के रूप के श्री उमेश दत्त शर्मा जी ( पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अ. भा. वि. प. ) व विशेष उपस्तिथि श्री नीरव घेलानी जी ( पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वोत्तर क्षेत्र ) मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे सभी पूर्वोत्तर के छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपनी संस्कृतिक प्रस्तुतियां वह हिमाचल की संस्कृति से भी रूबरू होंगे।

[covid-data]