हिमाचल डेंटल कॉलेज ने नेशनल पेरिओडोन्टिस्ट्स डे बुजुर्गो के साथ मनाया गया      

मंडी (सुंदरनगर)विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल डेंटल कॉलेज ने राष्ट्रीय पेरिओडोन्टिस्ट डे को मनाते  हुए एकदिवसीय निःशुल्क दन्त चिकिस्ता शिविर का आयोजन सुकेत ओल्ड ऐज होम, सुंदरनगर में किया। इस शिविर में बुजुर्गों के साथ समय बिताते हुए डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्गों के लिए मौखिक सेहत पे एक नुक्कड़ नाटक को भी प्रस्तुत किया गया।  इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सिंगला ,डॉक्टर विकास जिंदल और प्रधानाचार्य डॉक्टर बलजीत सिंह के द्वारा हुआ  तथा डॉक्टरों के टीम में डॉ वसुंधरा पठानिअ, डॉक्टर साहिल ठाकर, डॉक्टर शिवा, डॉक्टर समीक्षा शर्मा, डॉक्टर अनिल ठाकुर, डॉक्टर भूमिका पारीक  , वेणु गुप्ता ,सौम्या सहजपाल ,पल्लवी राज दिव्या ,चाहत , शिखा ठाकुर, राधिका शर्मा,  अविनाश तिवारी, अविनाश प्रताप, भव्या पंडित, भौमिक दास ,आर्यन मोहन द्रोपती और सेवक राम आदि मौजूद रहे।  डॉक्टरों की टीम ने दांतों की स्वच्छता को लेकर वृद्धो को जार्गृत किया  तथा इस दौरान 25 बुजुर्गों के दांतों की जाँच की गयी, तथा इलाज भी किया गया । जिन बुजुर्गों को तत्काल दन्त चिकित्सा की ज़रुरत थी, उन्हें कॉलेज इलाज के लिए रेफेर किया गय।  सुकेत ओल्ड ऐज  होम की ओर से पि एस गुलेरिआ, शम्मी चौधरी, व दीपक ने एक कार्यक्रम के लिए भरपूर सहयोग दिया ।
[covid-data]