बेला पंचायत में बताईं कौशल विकास की योजनाएं

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने संकल्प स्कीम के तहत शनिवार को विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत बेला में एक कौशल कार्यशाला आयोजित की।
इस कार्यशाला में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी),  कृषि विभाग, बागवानी विभाग, उद्योग विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आईटीआई रैल, जिला रोजगार कार्यालय, कौशल विकास निगम और अन्य विभागों के अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में आरसेटी के निदेशक रजनीश कुमार, आईटीआई रैल के ग्रुप इंस्ट्रक्टर विजय कुमार, बागवानी विकास अधिकारी डॉ. निशा मैहरा, कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ सुरेश धीमान, विकास खंड अधिकारी कार्यालय नादौन की एलएसडीओ मीना शर्मा, उद्योग प्रसार अधिकारी मनदीप कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[covid-data]