Search
Close this search box.

डी.डी.एम. सांई कॉलेज आफ एजुकेशन में नेशनल साइंस डे मनाया गया।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीडीएम सांई कॉलेज आफ एजुकेशन कल्लर जलाड़ी में नेशनल साइंस डे मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के को-ओर्डिनेटर डा. मलकीयत सिंह राणा रहे। सर्वप्रथम आयूषी शर्मा ने बच्चों को नेशनल साइंस डे मनाने के कारण व महत्व के बारे में अवगत करवाया। उसके बाद भारती शर्मा ने विज्ञान को वेदों, उपनिषदों और श्रीमद् भगवत गीता के साथ जोड़ते हुए विज्ञान के धार्मिक आधार के बारे में बताया। इसके पश्चात गुलशन कुमार ने एसएन बोस के विज्ञान में योगदान के बारे में बताया एवं गॉड पार्टिकल्स के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके पश्चात दीपिका रानी ने महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजेअब्दुल कलाम के जीवन व विज्ञान के प्रति रुचि एवं प्रेम के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कॉलेज के प्रबंधक राजेश कपिल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यकमों से विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति जागरुकता बढ़ती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. ओपी भारद्वाज ने डा. मलकीयत सिंह राणा की कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशंसा की।

[covid-data]