Search
Close this search box.

युवा सम्मेलन “श्यामला महाकुंभ” की तैयारिया पूर्ण

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिले के जिला समेलन श्यामला महाकुंभ का आयोजन 2 मार्च को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में होना निश्चित हुआ है। जिला संयोजक समीर जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में कार्यरत हैं | विगत 75वर्षों की अपनी स्वर्णिम यात्रा में एबीवीपी ने देश के युवाओं क़ो संगठित करते हुए समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाला नेतृत्व प्रदान किया है | उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है जिस के उपलक्ष्य पर देश भर में परिषद द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है | विद्यार्थी परिषद 1949 से न सिर्फ छात्रहित बल्कि समाज हित में भी काम करती आ रही है। इन सम्मेलनों में स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय इकाई समेत सभी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों आईटीआई और आईआईटी के 1500 से अधिक विद्यार्थी, प्रशिक्षु भाग लेंगे। जिसमे मुख्य अतिथि :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय महा – मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल विशेष उपस्थिति :- प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माननीय संजय जी स्वागत समिति अध्यक्ष- तरसेम भारती स्वागत समिति मंत्री पारुल शर्मा जिला सयोंजक समीर ठाकुर सम्मलेन में जिला के शैक्षणिक मुद्दे, सामाजिक एवं महिला सुरक्षा के ऊपर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे | विद्यार्थी परिषद वर्तमान समय में समाज के बीच रह कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाना , महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना , कोरोना में असहाय परिवारों की सहायता करना , वस्त्र बैंक के माध्यम से गरीब लोगों को वस्त्र मुह्या करवाने आदि जैसे काम निरंतर कर रही है। जिला सम्मेलन “श्यामला महाकुंभ” की पूर्ण रूप से तैयारिया शुरू हो चुकी हैं, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बैठके की गई | जिला सम्मेलन तीन सत्रों में रहेगा जिसमें पहला सत्र प्रदर्शनी एवं उद्घाटन, दूसरा सत्र प्रस्ताव और तीसरा सत्र शोभा यात्रा का रहेगा । शोभा यात्रा निकालकर युवाओं और लोगों को लोकल फॉर वोकल थीम पर देश में निर्मित उत्पादों का अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा |

[covid-data]