निक्षय मित्र बनकर टीवी के मरीजों को लिया जाएगा गोद, डॉक्टरों ने122 लोगों को लिया गोद, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की पहल
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- निक्षय मित्र बनकर अब टीवी के मरीजों को बीमारी से बाहर निकालने केलिए उन्हें दवाइयों के साथ भावनात्मक रूप से भी जोड़कर उनका इलाजकिया जाएगा। टीवी के मरीजों को अब निक्षय मित्र योजना के तहत गोदलेकर लोग इनके इलाज में उनकी मदद करेंगे और इसके लिए स्वास्थ्यविभाग ने पहल करते हुए जिला भर में टीवी के एक सौ मरीजों को गोदलिया है जिसमें ज्यादातर डॉक्टर शामिल है । सीएमओ हमीरपुर व उनकेदफ्तर से ही चार लोगों को गोद लिया गया है इसके अलावा ब्लॉक स्तरपर बीएमओ ने भी इन मरीजों को गोद लेने की पहल की है । साथ हीजिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने भी 8 लोगों को गोद लिया है। टीवी की बीमारी से संक्रमित रोगियों में कुपोषण प्रमुख कारण देखा जारहा है। ऐसे लोगों को ठीक ढंग से आहार देकर उन्हें इस बीमारी से बाहरनिकालने का काम होगा टीवी के मरीजों की मृत्यु दर को भी कम करने केलिए काम किया जाएगा इस समय यह दर थोड़ी ज्यादा है । टीवी कीबीमारी से लड़ने के लिए निक्षय मित्र टीम को शुरू किया गया है जिसकेतहत रोगियों को पौष्टिक आहार मुहैया करवाने के लिए सरकार की मददके अलावा अब रेड क्रॉस सोसाइटी व आम जनमानस की भागीदारी को भीबढ़ावा दिया जाएगा। सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि टीवी के मरीजोंकी मदद के लिए निक्षय मित्र योजना शुरू की गई है जिसके तहत अब तकहमीरपुर जिला में 122 लोगों को अडॉप्ट किया जा चुका है इसने स्वास्थ्यविभाग के डॉक्टर और दूसरे लोग प्रमुखता से शामिल हैं ।उन्होंने बताया किइन मरीजों को कुपोषण से बाहर निकालकर उनके स्वास्थ्य को और किसढंग से अच्छा आहार देकर बेहतर बनाया जा सकता है इस पर काम शुरूकर दिया गया है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्लॉकों मेंकार्यरत कर्मियों को इस योजना के तहत अधिक से अधिक स्वयंसेवीसंस्थाओं को जोड़ने का भी आह्वान किया गया है ।