चालक-परिचालक महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हमीरपुर में हुई सम्पन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय, अर्द्धराजकीय चालक-परिचालक महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हमीरपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, सभी जिलों के जिलाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में राजकीय, अर्द्धराजकीय चालक-परिचालक महासंघ द्वारा एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौपने का निर्णय लिया गया तथा प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागु करने पर उनका धन्यावाद भी किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न विभागों में चालकों के रिक्त पदों को भरने, चालकों की पदोन्नति तथा भत्ता विसंगति पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता राजकीय, अर्द्धराजकीय चालक-परिचालक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल गौत्तम ने की।

इस अवसर पर राजकीय, अर्द्धराजकीय चालक-परिचालक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल गौतम ने कहा कि महांसघ द्वारा अप्रैल माह में एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौपा जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विभागों में चालकों के  रिक्त पदों को भरने, चालकों की पदोन्नति करके उन्हें सुपरवाईजर बनाने, सचिवालय की तरज पर चालकों को विशेष भत्ता देने आदि मागों पर चर्चा की गई।

[covid-data]