बड़सर के आपदाग्रस्त गांवों में जाकर डीसी ने पूछा प्रभावितों का हाल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  उपायुक्त हेमराज बैरवा ने रविवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों समताना, लाहड़ी सालन, बड़ाग्रां और जब्बल खैरियां का दौरा किया। उन्होंने इन गांवों में भूस्खलन और जमीन के धंसने से उत्पन्न स्थितियों का जायजा लिया तथा स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागों की ओर से किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।

उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों का हाल-चाल भी पूछा और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विनोद कंवर और अन्य अधिकारियांे ने उपायुक्त को राहत एवं पुनर्वास कार्यों से अवगत करवाया।
[covid-data]