Search
Close this search box.

ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन के बच्चों को समय-समय पर करवाई जाती है कविता पठन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन के नन्हे -मुन्ने छात्रों को समय -समय पर कविता पठन करवाई जाती है। बच्चे लय के साथ कविता का पठन करते हुए आनंद लेते हैं।कविता बोलने से ध्वनि और भाषा की लय पर जोर देने में मदद मिलती है ।

 

 

 

 

 

इससे पढ़ने की क्षमताओं  की नीव मजबूत करने में मदद मिलती है ।कविता सुनने से हमें प्रेरणा मिलती है और हम अपने कार्यों के लिए भगवान पर निर्भर न रहकर  अपने अंदर ऐसी शक्ति  एवं क्षमता विकसित करते है ,जिससे हम विषम परिस्थितियों एवं कठिनाइयों का सामना कर सकें ।

 

 

 

कविता शिक्षण का शक्तिशाली माध्यम हो सकता है, जो छात्रों को उनकी साक्षरता में सुधार करने में काफी मदद करती है ।कविता में भावना एवं  कल्पना होती है। कविता बहुत महत्वपूर्ण होती है ।

यह हमारे आसपास के बदलाव को समझने और उसे स्वीकार करने में मदद करती है ।कविता रस से भरी होती है और इसे बोलने और सुनने में भी सबको आनंद  मिलता है।

[covid-data]