ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल समारोह प्रतियोगिता का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में दो दिवसीय खेल समारोह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस समारोह की शुरुआत मार्च पास्ट और मशाल जलाकर की गई। स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास , प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा जी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आपसी सहयोग और प्रेम के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग ले और जीते ।
स्पोर्ट्स मीट को लेकर बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए।
दो दिवसीय खेल समारोह के पहले दिन कबड्डी ,स्केटिंग, बैडमिंटन , रेस, चैस आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई।
हर्डल रेस में आयु वर्ग 8 में अक्षित प्रथम , रौनक द्वितीय और विहान तृतीय रहे। वीरांगना प्रथम, इनायत द्वितीय श्रद्धा, तृतीय रही।
सिंपल रेस में दिव्यांश प्रथम, रौनक द्वितीय, विवान तृतीय रहे। समायरा प्रथम, वीरांगना द्वितीय ,ओजस्वी तृतीय रही।
50 मीटर की दौड़ में इशांत प्रथम ,अरमान द्वितीय, प्रशांत तृतीय रहे। एंजेल प्रथम, नव्या द्वितीय, यादवी तृतीय रही।
100 मीटर की दौड़ में सिद्धार्थ प्रथम, सोनम द्वितीय ,दिव्यांश तृतीय रहे। आरुषि प्रथम, वंशिका द्वितीय रही।
100 मीटर की दौड़ में अंडर 18 में कृष प्रथम ,अक्षय पुरी द्वितीय ,तेनजिंग लार्गिनन तृतीय रहे। सुरभि प्रथम, आंचल द्वितीय ,इशिता तृतीय रही।
शॉट पुट में अंडर 14 में सिद्धार्थ प्रथम रमन द्वितीय सोनम तृतीय रहे। अंडर 18 बॉयज में अरमान प्रथम, यशवर्धन द्वितीय, आकर्षण तृतीय रहे। अंडर 18 गर्ल्स में आशा प्रथम, आंचल द्वितीय ,यामिनी तृतीय रही।
जूनियर कबड्डी में बॉस हाउस के छात्र विजेता रहेl
[covid-data]