ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता समारोह का समापन

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता समारोह का समापन। दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल,खो -खो ,स्केटिंग ,बैडमिंटन, शूटिंग ,क्रिकेट, तगा टग आफ वार आदि खेलों का आयोजन किया गया।
बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज के दिन बैडमिंटन,बास्केटबॉल,शूटिंग ,स्केट्स, खो -खो आदि खेल करवाए गए।


कबड्डी में सीनियर बॉयज में पटेल हाउस विजेता रहा। बैडमिंटन में अंडर 12 में धैर्य प्रथम , अंडर 14 में आकर्ष प्रथम ,अंडर 18 में यशवर्धन प्रथम रहा। अंडर 18 गर्ल्स में इशिता प्रथम रही।
बास्केटबॉल अंडर 14 में मयंक, अंकित ,विनीत , आकर्ष, राघवेश की टीम प्रथम रही।
बास्केटबॉल अंडर 18 में वंश ,शौर्य राजपूत ,आदित्य जमवाल ,उदय, तेनजिन रब्गा ,अंकित की टीम प्रथम रही।
स्केट्स में ग्रुप 1 से अक्षज प्रथम ,अरिंदम द्वितीय रहे। ग्रुप 2 से अक्षित प्रथम ,मानव गुप्ता द्वितीय रहे।
चैस अंडर 12 दिव्यांश विजेता रहे। अंडर 14 में राघवेश विजेता रहे। अंडर 18 में यशवर्धन विजेता रहे।
जूनियर खो- खो में पटेल और विवेकानंद हाउस की गर्ल्स विजेता रही। जूनियर खो – खो में बॉस हाउस के बॉयज विजेता रहे। सीनियर खो- खो में बॉस हाउस और पटेल हाउस की गर्ल्स विजेता रही।
खेल का समापन विजेताओं को पुरस्कार से पुरस्कृत करके किया गया । स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल से पुरस्कृत किया और भविष्य में भी इसी तरह से प्रदर्शन करने के लिए कहा।
अंत में सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

[covid-data]