
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में सुनील कुमार व सहायिका मिस मोनिका द्वारा सृजनात्मक कला की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में बी. एड. व डी. एल. एड. के 137 प्रशिक्षु अध्यापकों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला का शुभारम्भ कालेज कमेटी के सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर व इन्द्रेश कुमारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान ने इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन सुनील कुमार व सहायिका मिस मोनिका का स्वागत किया।
सुनील कुमार ने बताया कि सृजनात्मक कला के माध्यम से शिक्षार्थी उनकी कल्पनाशीलत और रचनात्मकता को विकसित कर सकते हैं। साथ ही उन्होने बताया कि यह कला नई चीजों को अजमाने की अनुमति भी देता है जिन्हे अन्यथा इन्हें तलाशने का मौका नहीं मिलता। इस कार्यशाला में कॉलेज का अध्यापक वर्ग भी शामिल रहा।