Search
Close this search box.

सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने डोहगी मे की 92 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 26 की निःशुल्क रक्तजांच भी की । 

देहरा (हमीरपुर)/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की देहरा टीम (सोनी,नेहा,विपुल) ने डॉ सृजन के नेतृत्व मे गाँव व ग्राम पंचायत डोहगी मे स्थानीय जनता की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया |

स्वास्थ्य शिविर के दौरान 92 लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं 26 मरीजों की रक्तजांच नि:शुल्क की गई | मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया |

स्वास्थ्य जांच के दौरान 26 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से जबकि 11 मरीज उच्च रक्तचाप, 10 मरीज मधुमेह, 2 मरीज़ त्वचा रोग एवं 43 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए । स्थानीय लोगों व पंचायत पदाधिकारियों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए प्रयास संस्था व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि घर द्वार पर आयोजित इस निःशुल्क शिविर का उनको बहुत ही लाभ मिला व मरीजों को जांच, उपचार व दवाईयां निःशुल्क मिलने से उनको आर्थिक व मानसिक राहत भी मिली है ।

[covid-data]