Search
Close this search box.

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा हमीरपुर की ओर से iti में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  बैंक की ओर से सहायक प्रबंधक पुनीत शर्मा ने iti के लगभग 200 प्रशिक्षुओं को बैंकिंग संबंधी जानकारी दी।
इसमें प्रशिक्षुओं को अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नेट बेंकिंग , डिजिटल बैंकिंग, सावधी बचत योजना के बारे में बताया गया।

 

साथ ही डेविड कार्ड क्रेडिट कार्ड व उनके पासवर्ड के बारे में जानकारी दी गई। डिजिटल सुविधाओं का उपयोग करते समय पूरी सावधानी बरतने के बारे में बताया गया और ओ टी पी बिल्कुल भी शेयर ना करने के लिए सलाह दी गई।

 

प्रशिक्षकों को अपना काम शुरू करने के लिए 50000 रुपए तक के लघु लोन लेने के लिए भी बताया गया।
शिविर में बैंक की ओर से सहायक प्रबंधक पुनीत शर्मा व बशीर मोहम्मद iti के स्टाफ और लगभग 200 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

[covid-data]