गसोता, बोहनी और आसपास के गांवों में 26 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    विद्युत उपमंडल लंबलू में 26 फरवरी को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते विद्युत अनुभाग लंबलू, बरोहा, तरोपका, लघवाण, गसोता, बोहनी, छियोड़ी, कोहीं, बालू, भरठयाण, हबाणीं, बफड़ीं, हरनेड, झमरेड़ा, थाना, पनाहर, पट्टा, चमनेड और आस-पास के गांवों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली पूर्णतः बंद रहेगी।

 

 

सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

[covid-data]