विधानसभा चुनाव 2022 के तहत उपमंडलीय निर्चाचन कार्यालय भोरंज में एसडीएम स्वाति डोगरा ने दी जानकारी

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा ने बताया कि  विधानसभा चुनाव 2022 के तहत उपमंडलीय निर्चाचन कार्यालय भोरंज में सीसीटीवी कैमरा, कम्यूटर स्थापना, प्रिंटर रीफिलिंग, नया टोनर खरीदने, स्ट्रांग रूम बनाने, फोटोस्टेट, बैठकों के आयोजन के लिए चल सामग्री, कर्मचारियों के लिए जल पान, मध्याहन भोजन व प्रतिभोज, वीडियोग्राफी, स्टील के ट्रंकों/ पेटी की खरीददारी व फ्लैक्स  बैनर हेतू मोहरबंद लिफाफों में ं 20 अगस्त को निविदाएं आंमन्त्रित की गई थी। उन्होंने बताया कि निवादाएं आमंत्रित करने की  अवधि को 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों/फर्मों से अनुरोध है कि इस बारे निम्रलिखित शर्तों को स्वीकार करते हुए मोरबंद निविदाएं 5 सितम्बर तक सुबह 10:30 बजे तक इस कार्यालय में भेज दें।

उन्होनें बताया कि निविदाएं दर प्ररूप के अनुसार अलग-अलग स्पष्ट होनी चाहिए, निविदाएं गठित कमेटी के समक्ष कार्यालय उपमंडलाधिकारी नागरिक भोरंज के कार्यालय में 6 सितम्बर को शाम 3:30 बजे उपस्थित निविदाओं के समक्ष खोली जाएंगी। जिस व्यक्ति/फर्म की निविदा स्वीकार होगी उसे आगामी आदेश से निर्वाचन कार्यालय भोरंज में सामग्री उपलब्ध करवानी होगी।

[covid-data]