हमीरपुर जिला में कांग्रेस टिकटार्थियों की संख्या पहुंची 36 के पार

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर जिला में कांग्रेस टिकटार्थियों की संख्या पहुंची 36 के पार। आगामी विधानसभा चुनावों के लिये जिला हमीरपुर के विभिन्न पांचो विधानसभा क्षेत्रों से आवेदनकर्ताओं की सूची जारी करते हुये कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष राजिन्दर ज़ार ने बताया  कि सबसे अधिक इक्कीस उम्मीदवारों ने हमीरपुर विधानसभा से आवेदन किया है, भोरंज विधानसभा से दस उम्मीदवारों ने, नादौन, सुजानपुर व बड़सर विधानसभा से एक एक आवेदनकर्ता ने उम्मीदवारी जताई है इसके साथ कई टिकट के चाहवान सदस्यों ने सीधे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यलय मे भी आवेदन दाखिल किया है ।

हमीरपुर में बातचीत करते हुए कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ज़ार ने कहा कि इस समय जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार, व प्रदेश मे जय राम सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण समाज का हर वर्ग बुरी तरह दुखी है, और जनता ने इस बार इस नाकारा सरकार को प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है । उन्होंने कहा कि भोरंज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आवेदन कर्ताओं की संख्या सबसे ज्यादा है क्योंकि इन दोनों ही क्षेत्रों से वर्तमान में भाजपा के विधायक है ।

बड़सर विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा की कांग्रेस में वापसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान के द्वारा विधायक की सहमति से लिया गया है । उन्होंने कहा कि पार्टी में आया राम गया राम की नीति अपनाने वाले नेताओं से परहेज करने की आवश्यकता है क्योंकि यह लोग अधिकतर समय पार्टी को नुकसान ही पहुंचाते हैं।

[covid-data]