आजादी के संग्राम में हिमाचल के सेनानियों का अहम योगदान: उपायुक्त

विवेक शर्मा हमीरपुर :- भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हमीरपुर के टाउन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। समापन के अवसर पर बतौर विशेष अतिथि जिला हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेत बनिक ने शिरकत की।
उपायुक्त बनिक ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह, रा0व0मा0 पाठशाला (बाल व कन्या) हमीरपुर, पोस्टल विभाग, भाषा विभाग और चुनाव आयोग ने स्टॉल्स लगाए गए थे जिनसे आने वाले लोग काफी लाभान्वित हुए। इसके बाद उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों और भारत सरकार के आठ वर्षों के विकास कार्यों से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त बनिक ने प्रदर्शनी में उन विभिन्न विभागों को स्मृति चिन्ह भेंट किए जिन्होंने स्टॉल्स लगाए थे। उन्होंने आज आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में रजनी, रजत और पायल ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
इस मौके पर उपायुक्त देबशवेता ने अपने संबोधन में कहा कि चित्र प्रदर्शनी में हिमाचल के गुमनाम स्वतांत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा है । उपायुक्त ने कहा कि जो जानकारी प्रदर्शनी में दिखाई जा रही है वह दुर्लभ है और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरुरत है। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो शिमला  का आभार भी जताया।
प्रदर्शनी में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और छात्रों ने म्यूजिकल चेयर, पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और छा़त्र-छात्राओं ने पोषण सप्ताह माह के अंतर्गत शपथ भी ली। प्रदर्शनी में लोक कलाकारों ने देषभक्ति व लोक गीतों से समां बांधा।
[covid-data]