आकाश इंस्टीट्यूट ने धूमधाम से मनाया टीचर डे

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- आकाश इंस्टीट्यूट ने हमीरपुर में धूमधाम से मनाया टीचर डे इस उपलक्ष में उनके साथ ब्रांच हेड राकेश कुमार, शिवम कुमार, दीपक व स्टाफ मेंबर और छात्रों ने बढ़-चढ़कर टीचर्स डे सेलिब्रेट किया ब्रांच हेड राकेश कुमार ने कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों में अध्यापकों के लिए सामान बढ़ता है तथा वे अध्यापकों से ज्ञान प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं

[covid-data]