ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस”

 विवेक शर्मा हमीरपुर :- शहर के अग्रणी प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल मेंबच्चों ने  ‘शिक्षक दिवसबड़ी धूमधाम से मनाया इसअवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकीशुरुआत स्कूल में मुख्य अतिथि  स्कूल प्रबंधक श्री ताराचंदजीअध्यक्षा सुमन लता जी ,चेयरमैन विकास दिक्षित जी    मुख्य अध्यापिका जी के शिरकत होने पर हुई 

     इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ताराचंद जी नेप्रभावमयी  भाषण के माध्यम से अध्यापक दिवस का महत्वबताते हुए अध्यापक की हमारे जीवन में भूमिका को उजागरकिया कक्षा जूनियर केजी से लेकर आठवीं तक के बच्चों नेबड़े आकर्षक ढंग से मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया विभिन्न शिक्षकों की भूमिका का निर्वाह किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शनकी प्रशंसा    सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी।

[covid-data]