कुठेडा- चलोखर – री- बनाल सडक़ 9 अक्तूबर तक रहेगी बंद

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  सुदृढ़ीकरण एवं मुरम्मत कार्य के चलते   कुठेडा- चलोखर – री- बनाल सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 9 अक्तूबर तक बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दण्डाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि कुठेडा- चलोखर – री- बनाल सडक़  का मुरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस कारण से यह सडक़ 9 अक्तूबर तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान वाहन चालक कुठेडा से बनाल जाने के लिए कुठेडा-देहरियाँ-री-घरथोली से पट्लांदर  सडक़ को वैकल्पिक रूट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

[covid-data]