राज राजेश्वरी महाविद्यालयमें स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएड तथा डीएलएड की पांच छात्रों ने भाग लिया। इसमें भगत सिंह सदन की छात्रा ज्योति ने प्रथम स्थान, रानी लक्ष्मी बाई सदन की छात्रा कोमल ने द्वितीय स्थान तथा डा. एपीजे अब्दुल कलाम सदन की छात्रा साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य ने भी स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी के जीवन का व्याख्यान कुछ पंक्तियों में संभव नहीं है। इसके लिए संपूर्ण जीवन भी कम है, साथ ही उन्होंने युवाओं को स्वामी जी के जीवन से प्रेरित होकर देश की सेवा और चरित्र निर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस उपलक्ष्य पर कालेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह ने सभी प्रशिक्षु अध्यापकों को मूंगफली, रेबड़ी बांटकर लोहड़ी पर्व की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर बीएड, डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

[covid-data]