हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- एक तरफ जहां सर्दियों का पर को पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ वर्षा होने से शुष्क ठंड बढ़ रही है तथा ठंड से बच्चों में खांसी बुखार जुखाम हो रहे हैं बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जोगिंदर सिंह केंद्रीय मुख्य शिक्षक ने आदर्श राजकीय प्राथमिक केंद्रीय विद्यालय मटाहणी के गरीब बच्चों को गरम कोटियां स्वेटर अपनी निजी कमाई से भेंट की,
बच्चों को जूते तथा गरम कंबल भी भेंट किए ताकि बच्चे अपने आप को ठंड से सुरक्षित रख सकें जोगेंद्र सिंह की समाज सेवा की भावना कथा पुणे कार्यों से स्थानीय लोग भी बच्चों को दान देने के लिए प्रेरित हो रहे हैं