हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर नशे के खिलाफ सौंपा ज्ञापन – आकाश नेगी

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते जानकारी दी है कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का‌ प्रतिनिधि मंडल हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मिलकर‌ नशे‌‌ के‌ खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हुए नशे के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाए।

 

 

 

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हुए नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए – अभाविप

 

आकाश नेगी ने कहा कि पिछले‌ कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश में नशे के‌ बहुत से मामले सामने आए हैं। अभी हाल‌ ही में चिट्टे की ओवरडोज की वजह से एनआईटी हमीरपुर में एक छात्र की मृत्यु हो गई। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में नशे के सेवन‌‌ की प्रवृत्तियां तेजी से बढ़ रही है। जिससे यहां के युवा वर्ग पर घातक प्रभाव पड़ रहा है।

 

 

 

हिमाचल प्रदेश के गांवों, शहरों व शिक्षण संस्थाओं में नशा गहराई तक अपनी जड़े जमा चुका है। जिसके कारण कई दुर्घटनाएं व अपराधिक गतिविधियां भी आए दिन प्रदेश में देखने को मिल रही है।

 

 

उन्होंने कहा कि युवाओं का नशे की लत में पड़ना अत्यंत चिंताजनक विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में नशे को रोकने हेतु एक समिति का गठन करने जा रही है इस समिति में न केवल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता होंगे अपितु युवक मंडल , महिला मंडल वह विभिन्न राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्ति भी इस समिति में सम्मिलित रहेंगे उन्होंने बताया की हमारा प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुन्दरता व समृद्ध संस्कृति आतिथ्य‌ के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में मांग की है कि सभी शिक्षण संस्थाओं के आसपास नशा माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।शिक्षण संस्थानों के प्रशासन को उनके कैंपस व‌ हास्टल में नशे के खिलाफ कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए जाएं ।

पुलिस प्रशासन नशा मुक्ति अभियान के लिए स्पेशल दस्ते व टीम का गठन किया जाए। गांव व‌ शहरी क्षेत्र में युवक व‌ महिला मंडलों की सहायता से इस अभियान को मजबूत किया जाए ।

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज को जागृत करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए ‌। वह पुलिस महानिदेशक ने कहा की वह समाज के हर एक वर्ग से यह निवेदन करते है की नशे के विरुद्ध एकजुट हो और इस नशा रूपी जहर को समाज के खत्म करने में एक दूसरे का साथ दे |

[covid-data]