हमीरपुर के विधायक बताएं पिछले 11 महीना में हमीरपुर विधानसभा के लिए क्या किया- उषा बिरला

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला उपाध्यक्ष व प्रधान उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की हमीरपुर के विधायक अभी इतने बड़े राजनीतिज्ञ नहीं बने हैं के केंद्र के मंत्रियों के ऊपर टीका टिप्पणी करें पहले तो वह बताएं कि पिछले 11 महीने में जब से वह विधायक बने हैं।
मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बनाने के लिए ऊलजुलूल बयान बाजी ना करें विधायक
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए क्या कार्य किए हैं जबकि जब से वह बने हैं तब से सिलेक्शन बोर्ड की बिल्डिंग उनके विधानसभा क्षेत्र में है बंद पड़ी है और कोई अन्य कार्यालय या कोई और अन्य सुविधाएं वह हमीरपुर विधानसभा के लिए नहीं कर पा पाए हैं।
वह महज मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बनाने के लिए कुछ भी बयान बाजी कर रहे हैं जबकि धरातल पर सब जग जाहिर है की वह कोई भी काम हमीरपुर विधानसभा के लिए नहीं करवा पाए हैं
उषा बिरला ने कहा की जबकि केंद्रीय मंत्री वह हमीरपुर सांसद क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर एक नहीं तीन व चार जिले उनके  संसदीय क्षेत्र में आते हैं और उन्होंने सभी अपने संसदीय क्षेत्र में एक समान विकास करवाया है हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज हो उना का ड्रग बलक पार्क  हो उना मे पीजीआई सैटलाइट सेंटर हो बिलासपुर में एम्स, भानु पली बिलासपुर रेलवे लाइन हो और आपदा की घड़ी में 11000 बेघर को केंद्र से घरों की सुविधा उपलब्ध करवाई।
भारत की सबसे तेज चलने वाली चौथी बंदे भारत ट्रेन उना से दिल्ली उनके ही संसदीय क्षेत्र में है इसके अलावा उन्होंने अपने प्रयासों से एक से श्रेष्ठ भारत के द्वारा छात्रों को भारत भ्रमण, भारत का पहला सांसद खेल महाकुंभ उनके ही संसदीय क्षेत्र व उनके ही जिला में खेला जा रहा है जिससे कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं।
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा जो गांव-गांव पंचायत में जाकर लाखों माता और बहनों बुजुर्गों का उपचार कर रही है और अन्य कई अनगिनत योजनाएं अनुराग ठाकुर जी अपने जिला के अलावा अपने संसदीय क्षेत्र में करवा रहे हैं शायद विधायक को यह सब नहीं दिखाई देता
उषा बिरला ने विधायक को नसीहत दी है के अपना कद  देखकर ही बयान बाजी करें।
[covid-data]