राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला हमीरपुर के पटलांदर खंड की विशेष बैठक सुजानपुर में हुई

हमीरपुर (रांगडा़ जी) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला हमीरपुर के पटलांदर खंड की विशेष बैठक सुजानपुर में हुई ,जिसमें भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बनेगा विश्व रिकार्ड, हर गांव-मोहल्ले से अयोध्या पहुंचेंगे भक्त !!

 

अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले विश्व रिकार्ड बनेगा ! हर गांव और मोहल्ले से अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा ! प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी, 2024 है और इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में 1 से 15 जनवरी तक व्यापक जन सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा ! यह अब-तक का सबसे बड़ा जनसम्पर्क अभियान होगा !

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हमीरपुर जिला कार्यवाह कुलदीप सिंह ने आग्रह किया कि संगठन की रीति नीति के अनुसार और सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्थान पर सौंपे गये दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं ! उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों की सूची बनाएं ! प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिरों में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम संचालित करें ! 1 से 15 जनवरी तक अब तक का सबसे बड़ा महासंपर्क अभियान चलेगा ! इसमें पूरी भागीदारी निभायें ! एक भी हिंदू घर छूटने न पाए इसका ध्यान रखें ! 25 दिसंबर से पहले खंडों की समन्वय बैठकें हो जाए ! टोलियों का गठन कर लें ! गठित टोलियां ही परिवारों से संपर्क करेंगी ! विचार परिवार की बैठक जिला स्तर पर करने के लिए अभी से तिथि तय करने का उन्होंने निर्देश दिया !

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हमीरपुर सभी भक्तों को साधुवाद एवं 22 जनवरी माह की दीपावली पर्व की बधाईयां ! बैठक में सचिन शामा,मोहन कपिल शामा,चंद्र सुमन,राजेश कुमार,सुभाष चन्द रांगडा़,हिमांशु शर्मा,आकर्षित,अंकुश गुप्ता,कुलदीप, सोम दत्त,अंकुश विशाल आदि पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित थे !

[covid-data]