राजकीय उच्च पाठशाला गुलेला में ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय उच्च पाठशाला गुलेला में हिमाचल प्रदेश साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट परिषद के निर्देशानुसार ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

 

इस कार्यशाला में नेरी हॉर्टिकल्चर शोध संस्थान से डॉ दीपा बिष्ट व मुख्यध्यापिका प्रवीन लता ने उपस्थित बच्चों व एसएमसी सदस्यों को ऊर्जा संरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

 

इस पाठशाला में परिषद द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से परिसर में चार सोलर पैनल लाइट्स भी लगवाई गई हैं ।जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने विशेष तौर से इस कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यशाला का अवलोकन किया।

 

अन्य गणमान्य व्यक्तियों में संजीव कुमार , स्कूल स्टाफ ,एसएमसी प्रधान ममता , एसएमसी सदस्यों सहित प्रैस रिपोर्टर अनिरुद्ध ने भी कार्यशाला में भाग लिया । कार्यशाला को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों का मुख्याध्यापिका प्रवीन लता ने समय देने के लिए धन्यवाद किया।

[covid-data]