भेरडा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए होने वाला साक्षात्कार स्थगित

विवेक शर्मा हमीरपुर :- बाल विकास परियोजना अधिकारी टौणी देवी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि विकास खंड बमसन के आंगनवाड़ी केंद्र भेरडा में 17 अगस्त को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद भरने हेतु होने वाला साक्षात्कार किन्हीं अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों में होने वाले साक्षात्कार यथावत 17 अगस्त को ही होंगे।

[covid-data]