
विशाल राणा/ हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगा पड़े हैं। इस बार मोर्चा खोला है हमीरपुर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने।
स्थानीय हमीर होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में नरेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी की हाई कमान से एक बार पुनः हमीरपुर की टिकट पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि बाहर से आए लोग जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का अतिक्रमण कर रहे हैं उससे भारतीय जनता पार्टी का पुराना कार्यकर्ता खुद को असहज महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है, जिसका उदाहरण 6 विधानसभा क्षेत्र में हुए विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को देखने को मिला है जहां भारतीय जनता पार्टी 6 में से चार सीटें हार गई हैं। नरेश कुमार दर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान से आग्रह किया है कि किसी पुराने कार्यकर्ता को इस क्षेत्र में टिकट दिया जाए। इसके इलावा दर्जी ने पूर्व विधायक और भाजपा घोषित प्रत्याशी आशीष शर्मा पर कई आरोप भी लगाए।
नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी आशीष शर्मा को ही प्रत्याशी बनाए रखती है तो उस स्थिति में वह आजाद प्रत्याशी के रूप में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।