ब्लू स्टार में राष्ट्रीय खेल दिवस पर करवाई गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- प्रदेश के प्रतिष्ठित व अग्रणी ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया| इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया|खेलों का आयोजन कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया| इसमें इनडोर व आउटडोर दोनों तरह की खेलें करवाई गई खेल के मुख्य आकर्षण वॉलीबॉल व एथलेटिक्स रहे| प्रधानाचार्य डॉ सुमन लता जी ने बच्चों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी व विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी| प्रधानाचार्य प्रोफेसर विकास दीक्षित जी नेबच्चों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी द्वारा खेल जगत में ली गई उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया| उन्होंने कहा कि खेलें हमें शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से सुदृढ़ बनाती हैं|

[covid-data]