कुठेडा में स्वच्छता पखवाड़ा 1 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया गया

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेडा में स्वच्छता पखवाड़ा 1 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2022 तक मनाया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 1 सितंबर को सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने स्वच्छता की शपथ खाई । उन्होंने प्रत्येक वर्ष 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की शपथ उठाई। शपथ ग्रहण समारोह में 128 विद्यार्थियों और 24 अध्यापकों ने भाग लिया। 2 सितंबर के दिन स्कूल मैनेजमेंट कमिटी और पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन के साथ प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों ने वर्चुअल मीटिंग की। जिसमें उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।उन्हें कोविड-19 खतरे से अवगत कराया गया। मास्क पहनना और 2 गज की दूरी इन नियमों का पालन करने का आव्हान किया गया। 3 सितंबर को बच्चों व अध्यापकों द्वारा साधारण जनमानस को रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। 5 सितंबर ग्रीन स्कूल ड्राइव डे के रूप में मनाया गया इस दिन विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर से पॉलिथीन उठा के सफाई की। रसायन शास्त्र की प्रवक्ता श्रीमती सपना शर्मा ने विद्यार्थियों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया व पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण के खतरे के बारे में भी अवगत कराया गया। बच्चों को भविष्य में आने वाले जल संकट के बारे में बताया गया तथा पानी की बूंद बूंद बचाने के लिए प्रेरित किया। 6 और 7 सितंबर को स्कूल में चित्रकला, नारा लेखन व निबंध लेखन जैसी गतिविधियां कराई गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 8 और 9 सितंबर को बच्चों को हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया गया । साथ ही विद्यार्थियों को ओरल हाइजीन के बारे में स्कूल के वाणिज्य शास्त्र के प्रवक्ता श्री संतोष राणा जी ने समझाया। 10 और 11 सितंबर को प्रधानाचार्य श्रीमती मंजुला शर्मा ने विद्यार्थियों को पर्सनल हाइजीन के ऊपर भाषण देकर स्वच्छ रहने के प्रति जागरूक किया । 12 सितंबर को स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रकला, नारा लेखन को प्रदर्शनी के तौर पर लगाया गया। सभी विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए प्रत्येक चित्र को ध्यान से देखा और उनसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता के महत्व को समझा। 13 और 14 सितंबर को स्वच्छता एक्शन प्लान बनाया गया जिसमें विद्यालय को भविष्य में किस तरह से स्वच्छ रखा जाएगा इसकी रूपरेखा तैयार की गई। 15 सितंबर को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

[covid-data]