राज राजेश्वरी महाविद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन

विवेक शर्मा /हमीरपुर :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में दो दिवसीय स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन प्रयास सोसाईटी तथा जन चेतना क्लब के सहयोग से करवाया गया। शिविर के प्रथम दिन डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापकों के खून के नमूने लेकर हीमोग्लोबिन, शुगर लेवल, बीपी आदि की जांच की गई। इस शिविर के संचालक डा. अंजू के साथ फार्मासिस्ट पूनम शर्मा, लैब टेक्निशियन मीनाक्षी व वाहन चालक संजीव ने बहुत अहम भूमिका निभाई।

इस शिविर में डा. अंजू ने बताया कि एक स्वास्थय शरीर की क्या आवश्यकताएं होती हैं तथा संतुलित आहार व प्रतिदिन व्यायाम करके हम अपने शरीर को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से कैसे बचा सकते हैं?

इस उपलक्ष्य पर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, सेक्रेटरी कुलबीर सिंह ठाकुर, कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान, बीएड, डीएलएड के छात्र व कॉलेज स्टॉफ ने प्रयास सोसाईटी व शिविर संचालकों का धन्यवाद किया।

[covid-data]