विवेक शर्मा /हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल सदस्य एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता रोहितशर्मा एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रभारी श्री राजीव शुक्ला एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संयुक्त शीर्ष नेतृत्व के प्रयासों एवं आम जनमानस के सहयोग से प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला जी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर एवं विधानसभा उम्मीदवारों को मतदान गणना केंद्र के अंदर एवं बाहर मतदान गणना के दिन तेज तरार कार्यकर्ताओं की तैनाती का संदेश देकर सचेत कर रहे हैं ताकि भाजपा कभी भी ईवीएम से छेड़छाड़ ना कर सके। रोहित शर्मा ने प्रदेश भर में ईवीएम के स्ट्रांग रूम के बाहर लगाए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के टेंट पर दिए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बयानों को हास्यास्पद करार दिया ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए मतदान में हिमाचल प्रदेश की प्रबुध जनता भाजपा सरकार का तंबू उखड़ चुकी है। प्रदेश में पिछले 5 साल से विकास ठप पड़ा हुआ है। पिछले 5 साल में कर्मचारी हड़ताल करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। आम जनता महंगाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार ,व्यवसाय में मंदी, महंगी शिक्षा जैसी विकराल समस्याओं से त्रस्त रही है ।प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले 5 वर्ष में आम जनमानस से कोई सरोकार नहीं रखा है वे केवल नाटियां डालते रहें एवं उड़नखटोले में हवाई सैर करते रहे। भाजपा नीत सरकार डबल इंजन की नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार बनकर रह गई।