
विशाल राणा, हमीरपुर।
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से “चकनाचूर” हो चुकी है। उन्होंने कहा, “भाजपा टुकड़ों में बंटी हो सकती है, लेकिन टुकड़ों को जोड़ा जा सकता है। दुर्भाग्य से कांग्रेस का हाल चूरा हो चुका है, जिसे समेटना असंभव है।
बिहार में राजद-भाजपा गठबंधन के टूटने और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर जय राम ठाकुर ने कहा कि एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “श्री राहुल गांधी हार से पहले ही बहाना ढूंढ लेते हैं। पहले ईवीएम और अब फर्जी मतदाता का झूठा नैरेटिव चला रहे हैं।”
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा राहत पैकेज को ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ बताए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने बताया, “हिमाचल के सांसदों के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य का दौरा किया और तुरंत 1500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की। इसके बजाय आभार जताने की बजाय मुख्यमंत्री जी का यह बयान उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन वर्षों से प्रदेश का विकास थम सा गया है और मौजूदा सरकार जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतर रही है। इस अवसर पर जिला भाजपा नेताओं सहित कई विधायकों ने उनका स्वागत किया।






